कौन बनेगा करोड़पति 14 की पहली करोड़पति बनीं कविता चावला, क्या दे पायेंगी 7.5 करोड़ के सवाल का जवाब?


bredcrumb

Television

oi-Prachi

By Filmibeat Desk

|

‘कौन
बनेगा
करोड़पति-
सीज़न
14’
को
आखिरकार
महाराष्ट्र
के
कोल्हापुर
से
इस
सीज़न
का
अपना
पहला
करोड़पति
मिल
गया
है।
एक
जिम्मेदार
गृहिणी
एवं
45
वर्षीय
कंटेस्टेंट
कविता
चावला
के
पिता
ने
उन्हें
10वीं
कक्षा
तक
पढ़ने
की
इजाज़त
दी
थी,
और
उनकी
आगे
पढ़ने
की
इच्छा
के
बावजूद
उनकी
शादी
कर
देना
चाहते
थे।
फास्टेस्ट
फिंगर
फर्स्ट
जीतने
पर
हॉटसीट
की
दावेदार
घोषित
होने
के
बाद
कविता
इस
खुशनुमा
पल
में
श्री
बच्चन
को
गले
लगाने
के
लिए
आगे
आएंगी।

अपना
अनुभव
बताते
हुए
कविता
चावला
ने
कहा,
“एक
गृहिणी
होने
और
परिवार
की
जिम्मेदारियां
उठाने
के
नाते,
मेरा
कौन
बनेगा
करोड़पति
में
आने
और
करोड़पति
बनने
का
एक
छोटा-सा
सपना
था।
यह
छोटा-सा
सपना
मेरे
लिए
उस
समय
हकीकत
में
बदल
गया,
जब
मिस्टर
बच्चन
ने
जोरदार
आवाज
में
घोषणा
की
कि
मैंने
1
करोड़
रुपए
जीत
लिए
हैं।

kbc14

यह
एक
ऐसा
पल
था,
जो
मेरे
रोंगटे
खड़े
कर
देने
के
लिए
बहुत
था।
मैंने
अपने
आप
में
धैर्य
रखा
लेकिन
खुद
को
शांत
करना
मुश्किल
था।
मेरी
ज़िंदगी
की
एक
बड़ी
महत्वाकांक्षा
पूरी
हो
चुकी
थी
और
मैं
आखिरकार
इतिहास
का
हिस्सा
बन
गई।
अपने
पूरे
जीवन
में,
मुझे
हमेशा
पढ़ाई
करने
और
ज्ञान
हासिल
करने
की
तीव्र
इच्छा
रही
और
आखिरकार,
मेरी
सारी
मेहनत
ने
मुझे
इस
सीज़न
की
पहली
करोड़पति
का
खिताब
जीतने
का
मीठा
फल
दिया।

इस
जीत
की
राशि
से
मैं
अपने
बेटे
को
पढ़ाई
के
लिए
विदेश
भेजने
का
अपना
सपना
पूरा
करना
चाहती
हूं,
ताकि
वो
अपने
सपनों
को
पूरा
कर
सके।
मैं
कौन
बनेगा
करोड़पति
के
मंच
की
आभारी
हूं,
जिसने
इतने
सारे
सपनों
को
सच
करने
में
अहम
भूमिका
निभाई
है।
ज्ञान
असीमित
है,
और
मैं
सभी
से
आग्रह
करती
हूं
कि
कभी
सीखना
बंद

करें,
क्योंकि
एक
दिन
आप
भी
केबीसी
का
हिस्सा
बन
सकते
हैं
और
अपने
सपनों
को
साकार
कर
सकते
हैं।”

कविता
चावला
1
करोड़
रुपए
की
प्रतिष्ठित
राशि
जीतकर
सभी
को
आश्चर्यचकित
कर
देंगी
और
सही
मायनों
में
‘कौन
बनेगा
करोड़पति

सीज़न
14’
की
पहली
करोड़पति
बन
जाएंगी!
19
और
20
सितंबर
(सोमवार
और
मंगलवार)
को
दर्शकों
को
यह
रोमांचक
गेमप्ले
देखने
को
मिलेगा,
जो
निश्चित
रूप
से
एक
शानदार
गेम
साबित
होगा।


  • केबीसी
    14
    पर
    आयीं
    अनोखी
    कंंटेस्टेंट,
    नहीं
    देख
    सकती
    हैं
    दुनिया,
    अमिताभ
    की
    ब्लैक
    फिल्म
    बनीं
    प्रेरणा

  • कौन
    बनेगा
    करोड़पति
    5
    सितंबर
    को
    दिखाई
    देगा
    भारत
    के
    गौरव-इस
    साल
    का
    सबसे
    स्पेशल
    एपिसोड

  • अमिताभ
    बच्चन
    शो
    ‘कौन
    बनेगा
    करोड़पति
    14’
    की
    “आजादी
    महापर्व”
    के
    साथ
    धमाकेदार
    शुरुआत,
    पूरी
    डिटेल

  • आमिर
    खान-
    अमिताभ
    बच्चन
    के
    साथ
    कौन
    बनेगा
    करोड़पति
    में
    ‘आजादी
    के
    गर्व
    का
    महापर्व’,
    देखिए
    फोटो

  • कौन
    बनेगा
    करोड़पति
    KBC
    14
    Registration
    शुरू,
    आज
    अमिताभ
    बच्चन
    पूछेंगे
    पहला
    सवाल

  • केबीसी
    के
    1000
    एपिसोड
    पूरे
    होने
    पर
    बेटी
    और
    नातिन
    के
    सामने
    रो
    पड़े
    अमिताभ
    बच्चन,
    देखिए
    VIDEO

  • कौन
    बनेगा
    करोड़पति
    13
    में
    अमिताभ
    बच्चन
    ने
    किया
    पिता
    की
    शादी
    का
    खुलासा,
    बताई
    बच्चन
    सरनेम
    की
    वजह
    !

  • कौन
    बनेगा
    करोड़पति
    13:
    इस
    सीजन
    का
    दूसरा
    करोड़पति,
    क्या
    7
    करोड़
    का
    सही
    जवाब
    दे
    पाएंगे?
    VIDEO

  • कौन
    बनेगा
    करोड़पति
    में
    अमिताभ
    बच्चन
    -हेमा
    मालिनी
    ने
    रिक्रिएट
    की
    शोले,
    फिल्म
    से
    धर्मेंद्र
    का
    मज़ेदार
    किस्सा

  • नीरज
    चोपड़ा
    इस
    सप्ताह
    कौन
    बनेगा
    करोड़पति
    में
    आएंगे
    नजर,
    अमिताभ
    बच्चन
    के
    साथ
    होगा
    धमाका!

  • कौन
    बनेगा
    करोड़पति
    13:
    हिमानी
    बुंदेला
    के
    7
    करोड़
    के
    प्रश्न
    का
    जवाब
    क्या
    आप
    दे
    पाएंगे
    ?

  • रेलवे
    कर्मचारी
    को
    अमिताभ
    बच्चन
    के
    साथ
    KBC
    13
    खेलना
    पड़ा
    भारी,
    3
    साल
    के
    लिए
    बड़ी
    सजा
    !

English summary

Here read Kaun Banega Crorepati – Season 14 Kolhapur housewife Kavita Chawla became first Crorepati

Story first published: Saturday, September 17, 2022, 13:11 [IST]



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *