जैसलमेर6 घंटे पहले
कियारा-सिद्धार्थ की शादी में आज मेहंदी की रस्म हुई। रात को म्यूजिक पार्टी में दोनों ने जमकर परफॉर्मेंस दी। कियारा-सिड के साथ ही शाहिद-मीरा, करण जौहर, जूही चावला ने भी डांस किया।
इससे पहले सूर्यगढ़ होटल के लेक साइड में मेहंदी की रस्म शुरू हुई। गेस्ट सनसेट पेटियो गार्डन और लेक साइट में बैठे थे। इस दौरान म्यूजिक भी चल रहा था। आस-पास फूलों से सजावट की गई। शाम होते ही पूरा गार्डन रोशनी में चमकने लगा। सबसे पहले कियारा के हाथों में मेहंदी लगाई गई। उसके बाद सिद्धार्थ और परिवार की महिलाओं के मेहंदी लगी। शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत ने भी मेहंदी लगवाई है।

कियारा-सिड की सोमवार रात मेहंदी और म्यूजिक पार्टी हुई। रोशनी से सजा सूर्यगढ़ होटल।
जूही चावला और मीरा राजपूत ने पहनी व्हाइट ड्रेस
एक्ट्रेस जूही चावला और शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी मेहंदी की रस्म में शामिल हुई। दोनों ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी। इसके अलावा कियारा के साथ मां गेनेविव आडवाणी, चाची सुमिता आडवाणी, नानी वैलेरी आडवाणी, मौसी शाहीन, इशिता आडवाणी ने भी मेहंदी लगवाई।
म्यूजिक पार्टी
मेहंदी के बाद म्यूजिक पार्टी शुरू हुई। जिसमें कियारा-सिद्धार्थ की स्पेशल परफॉर्मेंस दी। DJ गणेश अपनी टीम के साथ बॉलीवुड गानों के साथ ही फ्यूजन गानों पर गेस्ट को डांस फ्लोर पर लेकर आते दिखाई दिए। उनकी टीम के DJ आर्टिस्ट जोंकी भी मौजूद रहे ।

DJ गणेश अपनी टीम के साथ पार्टी में मौजूद रहे। बॉलीवुड गानों के साथ ही फ्यूजन गानों पर गेस्ट को डांस फ्लोर पर लेकर आते दिखाई दिए।
दोनों के परिवार की स्पेशल परफॉर्मेंस
सिद्धार्थ और कियारा दोनों के परिवार ने भी स्पेशल परफॉर्मेंस दी। प्ले लिस्ट में ‘काला चश्मा’ और ‘नचदे ने सारे’ जैसे कई लोकप्रिय गाने, जुग-जुग जीयो से ‘बिजली’, ‘रंगिसारी’, स्टूडेंट ऑफ द ईयर से ‘डिस्को दीवाने’ और अन्य गाने संगीत समारोह के लिए बजाए गए। कियारा के भाई मिशाल आडवाणी, हरि और सुखमणि, डीजे गणेश ने परफॉर्मेंस दी।

जैसलमेर एयरपोर्ट से अपने पति जय मेहता के साथ बाहर निकलती हुईं एक्ट्रेस जूही चावला।
जूही चावला बोलीं- जोड़ी काफी सुंदर है
इससे पहले एक्ट्रेस जूही चावला अपने पति जय मेहता के साथ सोमवार शाम 6.15 बजे जैसलमेर पहुंची। एयरपोर्ट पर जूही चावला ने मीडिया से बात करते हुए कियारा-सिद्धार्थ को शादी की बधाई दी। उन्होंने कहा कि दोनों की जोड़ी काफी सुंदर है। वहीं जोंकी ने कहा कि वे DJ गणेश के साथ परफॉर्म करेंगे। उन्होंने भी दोनों को बधाई दी।
कियारा का परिवार और जूही चावला की फैमिली काफी क्लोज है। कियारा के पापा और जूही चावला दोस्त है। एक इंटरव्यू में कियारा ने कहा था कि उनके माता-पिता इंडस्ट्री के कई कलाकारों को जानते हैं। मगर वे बचपन में केवल जूही चावला से ही मिली थी। बचपन में उनके बच्चों के साथ वह डांस भी कर चुकी है।
कियारा आडवाणी ने कहा था कि जूही चावला काफी विनम्र महिला है। उन्हें देखकर कभी ऐसा नहीं लगता था कि वह बहुत बड़ी फिल्म एक्ट्रेस है। वह हमारे माता-पिता की तरह ही थी। जन्मदिन की पार्टी पर मिलती थी। वह अपने बच्चों के साथ डांस कोरियोग्राफी करती थी।

जैसलमेर का होटल सूर्यगढ़। कियारा-सिद्धार्थ की शादी के चलते होटल को स्पेशल रूप से सजाया गया है।
फिल्मी बैक ग्राउंड से है कियारा
कियारा ने एक शो में जूही चावला को आंटी कहा था। आशीष चंचलानी और जेनिस सेक्विएरा के साथ अपने फैमिली बैक ग्राउंड के बारे में बात करते हुए उन्होंने ये बात कही थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने अभी-अभी जूही चावला को आंटी कहा, तो किराया ने जवाब दिया – “मुझे नहीं लगता है कि वह ये सुनने के बाद मुझे जान से मारेंगी।
कियारा आडवाणी बताती हैं,मेरे दादा के भाई सईद जाफरी थे। वहीं मेरी नानी अशोक कुमार की बेटी थीं। जब मैंने अपने माता-पिता को बताया कि मैं फिल्मों में करियर बनाना चाहती हूं, तब उन्होंने मुझे धीरे-धीरे सईद जाफरी के बारे में बताना शुरू किया। दुखद बात यह है कि मैं कभी सईद जाफरी और अशोक कुमार से नहीं मिली। मुझे कभी भी फिल्म स्टोरी बिजनेस के बारे में नहीं बताया गया था।
ये भी पढ़ें-
कियारा-सिड की शादी में 10 देशों की स्पेशल डिश:कटरीना के लिए परफॉर्म करने वाले डीजे गणेश आए, मिशाल आडवाणी बहन और जीजा के लिए गाएंगे गाना

कियारा-सिड की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं। जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में दूल्हा-दुल्हन के साथ उनके रिश्तेदार पहुंच चुके हैं। नाच-गानों के साथ रस्में निभाई जा रही हैं। सिद्धार्थ की नानी भी अपने दोहिते की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। शनिवार को एयरपोर्ट पर भास्कर से उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की।
स्टार कपल के बॉलीवुड से लेकर बिजनेस फैमिली के दोस्त भी सूर्यगढ़ आ चुके हैं। मेहमानों की खातिरदारी के लिए भी खास इंतजाम किया गया है। हर गेस्ट को अटेंड करने के लिए एक अटेंडर साथ रहेगा। मेहमानों की खातिरदारी में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी जा रही है। (पूरी खबर पढ़ें…)
कियारा-सिड ने क्यों चुना सूर्यगढ़:रात में सोने की तरह चमकता है; कमरों का किराया 2 लाख तक, इसमें 5 हवेलियां…92 बेडरूम

कियारा-सिद्धार्थ की शादी के गीतों की मिठास जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में सुनाई देने लगी है। लग्जरी गाड़ियां एयरपोर्ट से लेकर सूर्यगढ़ के बीच दौड़ रही हैं और गाड़ी रुकते ही मीडिया के कैमरों की फ्लैश की चमक देखने को मिल रही है।
दूल्हा-दुल्हन भी अपने-अपने परिवार के साथ पहुंच चुके हैं। आज से मेहमानों का आना शुरू हो जाएगा। कियारा की स्कूल फ्रेंड ईशा अंबानी के भी आज आने की संभावना है।
इस रॉयल वेडिंग के चर्चे पूरे देश में हैं। लोगों में क्रेज है- शादी कैसे होगी, क्या खास इंतजाम होंगे, कियारा का ब्राइडल लुक क्या होगा, क्या पहनेंगी? (पूरी खबर पढ़ें…)