परमाणु बम से लैस उत्तर कोरिया ने एक के बाद एक कई मिसाइलों का परीक्षण करके अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान को टेंशन में डाल दिया है। आलम यह रहा है कि उत्तर कोरियाई सेना ने एक मिसाइल को तो झील के अंदर से दागा। इस किलर मिसाइल की तस्वीर देखने के बाद रक्षा विशेषज्ञ भी टेंशन में आ गया है और उन्होंने तानाशाह किम जोंग उन की इस मिसाइल को लेकर चेतावनी दी है। विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर कोरिया के पास सबमरीन की अच्छी तकनीक नहीं है, ऐसे में अगर अमेरिका या कोई अन्य देश परमाणु हमला करता है तो उत्तर कोरिया के पास जवाबी हमला करने की ताकत बनी रहेगी। आइए जानते हैं क्या है यह मिसाइल और कैसे करती है अपना काम….
Source link
