कानपुर-दिल्ली से निकला, अमेरिका वालों को नौकरी दे रहा ये शख्स, जानिए कौन है?


हाइलाइट्स

माइक्रॉन के सीईओ संजय मेहरोत्रा ने दिल्ली में शुरुआती पढ़ाई की.
महज 20 साल की उम्र में आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए.
2017 में माइक्रॉन टेक्नोलॉजी के सीईओ बने.

Success Story: दुनिया की दिग्गज टेक और आईटी कंपनियां अमेरिका में हैं और इनका कारोबार दुनियाभर में है. लेकिन, इन कंपनियों की कमान भारतवंशी CEOs संभाल रहे हैं. यह देश के हर नागरिक के लिए बड़े गर्व की बात है. इन सभी कामयाब लोगों की सफलता के पीछे एक कड़ा संघर्ष जुड़ा है. हम आपको संजय मेहरोत्रा की सक्सेस स्टोरी बताने जा रहे हैं. कानपुर और दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले संजय मेहरोत्रा आज बेहद बड़े मकाम पर हैं.

माइक्रोन टेक्नोलॉजी के सीईओ संजय मेहरोत्रा ने अपनी काबिलियत से अमेरिकी आईटी उद्योग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. संजय मेहरोत्रा आज उस मकाम पर पहुंच गए हैं जहां पहुंचना हर नौकरी करने वाले का सपना होता है. उनकी शख्सियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि खुद अमेरिकी राष्ट्रपति संजय मेहरोत्रा के साथ मंच साझा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- देश की 5वीं सबसे अमीर महिला, दान देने में भी आगे, फिर भी नहीं जानता कोई इनका नाम, संभाल रहीं पुश्तैनी कारोबार

कानपुर, दिल्ली से क्या कनेक्शन
संजय मेहरोत्रा का जन्म 27 जून 1958 को कानपुर में हुआ. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली में की और फिर बिट्स पिलानी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. भारत में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वे आगे की स्टडी के लिए अमेरिका चले गए, जहां उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की. जिस वक्त वे पढ़ाई के लिए अमेरिका गए थे तब उन की उम्र 20 साल थी.

लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, संजय मेहरोत्रा ने 1980 में इंटेल कॉर्पोरेशन से बतौर सीनियर डिजाइन इंजीनियर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. महज 8 साल बाद संजय मेहरोत्रा ने 1988 में SanDisk ज्वाइन किया, जहां उन्होंने 27 साल सर्विस की और बतौर प्रेसिडेंट और सीईओ के रूप में अपनी सेवाएं दीं. इसके बाद 2017 में संजय मेहरोत्रा माइक्रॉन टेक्नोलॉजी से जुड़े, जहां उन्हें प्रेसिडेंट और सीईओ की जिम्मेदारी दी गई.

करोड़ों-अरबों में नेटवर्थ और सैलरी
फाइनेंशियल रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 में माइक्रॉन में संजय मल्होत्रा की सैलरी 28,840,809 डॉलर यानी करीब 237 करोड़ रुपये थी. अगर इसे हर दिन के हिसाब से कैलकुलेट किया जाए तो यह करीब 64 लाख रुपये बैठती है.

भारत के चिप मेकिंग मिशन में भी दे रहे साथ
माइक्रॉन के सीईओ संजय मेहरोत्रा ने पिछले साल न्यूयॉर्क में 100 अरब डॉलर का निवेश की बात कही थी. इसके अलावा, उन्होंने न्यूयॉर्क में 50,000 नौकरियां पैदा करने का भी विजन साझा किया था. इस इवेंट के दौरान खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, संजय मेहरोत्रा के साथ बैठे थे.

संजय मेहरोत्रा की कंपनी माइक्रॉन, भारत के चिप मिशन को पूरा करने की दिशा में भी काम कर रही है.
इसके लिए माइक्रॉन अपना सेमीकंडक्टर चिप मेंकिंग प्लांट गुजरात में लगाने जा रही है. माइक्रॉन भारत में 2.7 अरब डॉलर का निवेश करने जा रही है.

Tags: High net worth individuals, IT Companies, Success Story



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *