मुंबई: जिया मानेक (Giaa Manek) यूं तो कई टीवी शो का हिस्सा रहीं, लेकिन असली पहचान ‘साथ निभाना साथिया’ के किरदार गोपी बहू के रुप में मिली. टीवी की डरी-सहमी, संस्कारी बहू… सीधी इतनी कि लैपटॉप भी पानी से धो डाला था. 18 फरवरी 1986 को अहमदाबाद में पैदा हुईं जिया अब काफी ग्लैमरस हो गई हैं. आज जिया की उन तमाम गलतियों के बारे में बताएंगे जो उनके करियर को तबाह करने की वजह बनी. (फोटो साभार: gia_manek/Instagram)