कहां हैं लैपटॉप धोने के लिए मशहूर ‘गोपी बहू’, 5 गलतियों से तबाह हुआ करियर, बदल गया है पूरा लुक


मुंबई: जिया मानेक (Giaa Manek) यूं तो कई टीवी शो का हिस्सा रहीं, लेकिन असली पहचान ‘साथ निभाना साथिया’ के किरदार गोपी बहू के रुप में मिली. टीवी की डरी-सहमी, संस्कारी बहू… सीधी इतनी कि लैपटॉप भी पानी से धो डाला था. 18 फरवरी 1986 को अहमदाबाद में पैदा हुईं जिया अब काफी ग्लैमरस हो गई हैं. आज जिया की उन तमाम गलतियों के बारे में बताएंगे जो उनके करियर को तबाह करने की वजह बनी. (फोटो साभार: gia_manek/Instagram)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *