- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Kangana Wants To Try Her Hand In Politics Expressed Her Desire To Contest From Mandi In Himachal, Said I Will Contest If BJP Wants
5 घंटे पहले
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनोट लोकसभा की सांसद बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा- भाजपा अगर चाहेगी तो चुनाव लड़ेंगी। कंगना ने चुनाव लड़ने के लिए हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट को पहली पसंद बताया। कंगना ने ये बातें एक मीडिया ग्रुप के इवेंट में कहीं।
इवेंट में जनता की ओर से उनसे ये पूछा गया कि क्या वो सक्रिय राजनीति में आना चाहती हैं या मौका मिले तो आना चाहेंगी? इसके जवाब में कंगना बोलीं- राजनीति को लेकर वो किसी तरह से क्लोज एंड पर नहीं हैं। इस मामले में वो खुद को मौका दे सकती हैं। अगर हिमाचल के लोग और भाजपा चाहे तो जनसेवा के लिए वो हिमाचल की मंडी सीट से अगला लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
कंगना ने इस इवेंट में सिर्फ फिल्मों पर ही नहीं बल्कि राजनीतिक मामलों पर भी अपने विचार खुल कर रखे। उन्होंने देश के वर्तमान राजनीतिक हालातों और भविष्य को लेकर भी बात रखी।

कंगना हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहती हैं। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में उन्होंने करन जौहर पर जमकर आरोप लगाए थे।
मोदी-राहुल एक-दूसरे के प्रतिस्पर्धी, ये दोनों के लिए दुख की बात
कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बारे में भी अपने विचार रखे। उनसे पूछा गया कि पीएम मोदी के बारे में तो वो हमेशा बातें करती रहती हैं, उनके विरोधी राहुल गांधी के बारे में उनका क्या ख्याल है, तो कंगना ने कहा कि राहुल के लिए ये दुःख की बात है कि मोदी उनके विरोधी हैं, ऐसे ही मोदी के लिए भी ये दुःख की बात है कि उनके विरोधी राहुल गांधी है। मोदी के सामने कोई तगड़ा विपक्षी नहीं है, इसी वजह से सफलता के लिए उन्हें खुद को ही पुश करना होता है।

कंगना रनोट को इसी साल पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
आम आदमी पार्टी और केजरीवाल का हिमाचल में कुछ नहीं होगा
जब कंगना से पूछा गया कि क्या अरविंद केजरीवाल भविष्य में पीएम मोदी को टक्कर दे सकते हैं। कंगना ने कहा कि हिमाचल में अरविंद केजरीवाल या उनकी पार्टी का कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि हिमाचल में लोग अपनी बिजली खुद बनाते हैं। ज्यादातर घरों में सोलर सिस्टम है। सब्जियां और दूसरी चीजों के मामले में भी आत्मनिर्भर हैं, इसलिए हिमाचल में अरविंद केजरीवाल की मुफ्त योजना वाली बातें नहीं चलेंगी। हिमाचल के लोग मजबूत नेता को चुनते हैं अब वो नेता चाहें भाजपा का हो या कांग्रेस का।
नड्डा बोले- कंगना का स्वागत है, टिकट पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है
कंगना के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- कंगना रनौट पार्टी में शामिल होना चाहती हैं तो उनका स्वागत है। उनकी जिम्मेदारी पार्टी तय करेगी। हम तो सबको चाहते हैं कि वे आएं, क्योंकि मोदी हमारी पार्टी के नेता हैं और प्रधानमंत्री हैं। उनसे प्रभावित होकर देश में अच्छा वातावरण बना है। इसमें वे भी शामिल होना चाहती हैं। जहां तक चुनाव लड़ने का सवाल है तो टिकट देना यह अकेला मेरा फैसला नहीं होता है। जमीन से लेकर ऊपर तक के स्तर तक विचार-विमर्श का प्रोसेस चलता है और फिर यह पार्लियामेंट्री बोर्ड तक जाता है। यही बोर्ड टिकट तय करता है।
कंगना रनोट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए…
CM जयराम ठाकुर परिवार सहित कंगना के घर ब्रेकफास्ट करने पहुंचे

हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है। ऐसे में सभी पार्टियों ने अपने अपने चुनावी प्रचार के लिए तैयारियां कर रहे है। मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर बॉलीवुड स्टार कंगना रनोट के सिमसा मनाली स्थित घर पहुंचे। कंगना रनौत ने अपनी कॉटेज कार्तिकेय में मुख्यमंत्री को ब्रेकफास्ट के लिए आमंत्रित किया था। जिसके चलते मुख्यमंत्री परिवार सहित कंगना के घर पहुंचे थे। पूरी खबर पढ़ें
कंगना के मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें

अभिनेत्री कंगना रनौत के मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस पर मथुरा से बीजेपी की मौजूदा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने रिएक्शन दिया है। हेमा मालिनी ने कहा, “मथुरा में क्या सब फिल्म स्टार ही चाहिए। मथुरा का जो सांसद बनना चाहेगा, उसको तो आप बनने नहीं देंगे। कल राखी सावंत को भी भेज देंगे। पूरी खबर पढ़ें
कंगना पर नवाब मलिक का निशाना: NCP नेता बोले- एक्ट्रेस से पद्मश्री वापस लिया जाए

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट के देश की आजादी को लेकर दिए गए बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने अपनी डेली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंगना पर निशाना साधा। मलिक ने एक्ट्रेस से पद्मश्री पुरस्कार वापस लेकर उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। पूरी खबर पढ़ें
ब्रह्मास्त्र की 70% कमाई फर्जी:कंगना रनोट ने किया रिएक्ट, बोलीं- वाह! फिल्म के नए आंकड़ें बहुत कम हैं

कंगना रनोट ने हाल ही में ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में बहुत ज्यादा हेर फेर के दावे पर रिएक्ट किया है। कंगना ने फिल्ममेकर-राइटर एरे मृदुला कैथेर के ट्वीट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा कि ब्रह्मास्त्र एक नए लोअर स्टेट पर है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर करण जौहर ने शनिवार को ट्वीट कर बताया था कि ब्रह्मास्त्र का वर्ल्डवाइड ओपनिंग कलेक्शन 75 करोड़ रुपए रहा है। पूरी खबर पढ़ें