एलन मस्क बसाएंगे अपना नया शहर, जानें कहां होगा ये और क्या है इसकी वजह


नई दिल्ली. दुनिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति और टेस्ला (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk)अपना एक शहर बसाने पर विचार कर रहे हैं. वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है. एलन मस्क और उनकी कंपनी से जुड़ी संस्थाएं एक ऐसा शहर बसाने के लिए टेक्सास में हजारों एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर रही है, जहां मस्क की कंपनी के कर्मचारी रहेंगे और काम करेंगे. ये संपत्तियां ऑस्टिन के पास कम से कम 3,500 एकड़ में खरीदी गई हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि एलन मस्क स्नेलब्रुक नाम का एक शहर बसाने की प्रक्रिया में हैं.

मस्क जहां शहर बसाने वाले हैं वह इलाका बोरिंग और स्पेस-X के निर्माणाधीन प्लांट के पास ही है. यह जगह टेक्सास में कोलोराडो नदी के किनारे है. यहां मस्क की कंपनियों के कर्मचारी रहेंगे और पास में ही बने संयंत्रों में काम पर जा सकेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक प्लान 100 मकान बनाने का है जहां पूल और खुले खेल का मैदान नजदीक में ही बनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- जानवर की खाल से नहीं बनता ये चमड़ा, कीमत भी कम और बेहद मुलायम, मंदिरों में बेल्ट-पर्स उतारने का झंझट भी खत्म

इससे पहले 2020 में एलन मस्क ने ऐलान किया था कि वह टेस्ला के हेडक्वार्टर्स और अपने घर को कैलेफोर्निया से टेक्सास में शिफ्ट करेंगे. 2022 में टेस्ला ने ऑस्टिन में एक नई गिगाफैक्ट्री निर्माण सुविधा खोली, जबकि स्पेसएक्स और बोरिंग कंपनी के पास टेक्सास में भी सुविधाएं हैं.

मस्क की योजना अपने कर्मचारियों को सस्ते दाम में घर उपलब्ध कराने की है. ऐसा बताया जा रहा है कि मस्क एक और दो बेडरूम वाले घर को शुरुआत में लगभग 65,000 रुपये प्रति माह की कीमत में उपलब्ध कराना चाहते हैं. इसके लिए यह नियम भी है कि अगर कंपनी के कर्मचारी नौकरी छोड़ देते हैं या छंटनी होती है तो उन्हें 30 दिन के अंदर घर खाली करना होगा.

Tags: Elon Musk, Tesla, Twitter



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *