
[ad_1]
हाइलाइट्स
रायसीना डायलॉग के आठवें संस्करण में भाग लेने पहुंचीं इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी
जियोर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक प्रमुख विश्व नेता होने के लिए बधाई दी
जियोर्जिया मेलोनी रायसीना डायलॉग के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता होंगी
नई दिल्ली. नई दिल्ली में रायसीना डायलॉग (Raisina Dialogue) के आठवें संस्करण में भाग लेने के लिए दुनिया भर के तमाम नेता शिरकत करने आ रहे हैं. इटली की नई प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) ने सम्मेलन में भाग लेने गुरुवार को भारत पहुंचने पर PM नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. जियोर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को एक प्रमुख विश्व नेता होने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी “दुनिया भर के नेताओं में सबसे पसंदीदा” हैं.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में मेलोनी का स्वागत किया और उन्हें तीनों सेनाओं का गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) दिया गया. इस दौरान इतालवी पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया भर के सभी नेताओं के प्रिय हैं. यह वास्तव में सिद्ध है कि वह एक प्रमुख नेता हैं और इसके लिए उन्होंने PM मोदी को बधाई भी दी. विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार, जियोर्जिया मेलोनी आठवें रायसीना डायलॉग के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता होंगी.
गौरतलब है कि इटली भारत के साथ अपने रिश्तों को नए स्तर पर ले जाने को उत्सुक दिख रहा है. नई दिल्ली में मेलोनी ने कहा कि दोनों देशों ने साझेदारी को रणनीतिक साझेदारी में बदलने का फैसला किया है. न्यूज़ एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार इटली की पीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा, ‘हम इस संबंध को और बढ़ाना चाहते थे और यही कारण है कि हमने अपनी साझेदारी को रणनीतिक साझेदारी में बदलने का फैसला किया क्योंकि हमारे बीच बहुत मजबूत संबंध हैं.’ आपको बता दें कि पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री का देश की पहली यात्रा पर स्वागत किया और उन्हें इटली की पहली महिला और सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी. मोदी और मेलोनी गुरुवार दोपहर द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India, Italy, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED : March 02, 2023, 16:16 IST
[ad_2]
Source link