इंडिया-भारत विवाद के बीच अक्षय ने फिल्म का टाइटल बदला: रानीगंज- द ग्रेट इंडियन से बदलकर ग्रेट भारत रेस्क्यू रखा; कल रिलीज होगा टीजर


8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म रानीगंज- द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू का नाम बदलकर रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू रख दिया है। जाहिर है कल से ही इस बात पर चर्चा है कि इंडिया को अब ऑफिशियली भारत के नाम पर जाना जाएगा।

G20 समिट में शामिल वर्ल्ड लीडर्स के लिए भेजे आमंत्रण पत्र में परंपरा से हटकर ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा है। अब अक्षय ने भी इसी क्रम में अपनी फिल्म का नाम बदल दिया है। गुरुवार को फिल्म का टीजर रिलीज होगा।

अक्षय कुमार ने शेयर किया फिल्म का मोशन पिक्चर
अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक मोशन पिक्चर शेयर किया। उन्होंने लिखा- 1989 की बात है, एक आदमी ने वो कर दिखाया, जो लगभग असंभव था। भारत के सच्चे हीरो की कहानी देखिए। मिशन रानीगंज 6 अक्टूबर को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में..

अक्षय कुमार ने लिखा है कि फिल्म का टीजर कल यानी गुरुवार को रिलीज होगा
इंडिया और भारत को लेकर काफी विवाद भी हो रहा है। विपक्षी पार्टियों ने अपने गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखा है। इनका कहना है कि सरकार विपक्षी दलों की एकजुटता देख कर डर गई है, इसी वजह से इंडिया शब्द को मिटाना चाहती है।

जाहिर है कि कल अमिताभ बच्चन ने भी अपने सोशल मीडिया पर भारत माता की जय लिखा था। यूजर्स ने अनुमान लगाया कि बिग बी शांति पूर्वक सरकार के इस कदम को सपोर्ट कर रहे हैं।

15 अगस्त को भारत के नागरिक बने थे अक्षय
अभी हाल ही में 15 अगस्त के मौके पर अक्षय कुमार को भारतीय नागरिकता मिली। इससे पहले तक उनके पास कनाडाई नागरिकता थी। अक्षय को 2011 में कनाडाई संघीय चुनाव के बाद वहां की कंजरवेटिव सरकार ने कनाडा की नागरिकता दी थी।

अक्षय की बैक-टु-बैक फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, तब उन्होंने दोस्त की सलाह पर कनाडा में बसने का फैसला किया था। उन्होंने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था और उन्हें वहां की नागरिकता मिल गई।

हालांकि आम चुनावों के वक्त वे वोट नहीं डाल पाते थे। इसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता था। अंत में अक्षय ने दिसंबर 2019 में भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *