मोहसिन खान
‘सत्यमेव जयते 2’ (Satyameva Jayate 2) और ‘मिशन मजनू’ (Mission Majnu) के फेम अभिनेता मोशिन खान उर्फ इयामरियलमोहसिन (iamrealmohsin) को आखिरी बार ‘काठमांडू कनेक्शन’ और ‘आश्रम’ में देखा गया था। उनकी भूमिका संक्षिप्त थी लेकिन अभिनेता एक प्रतिपक्षी की भूमिका निभाने के लिए काफी खुश थे। ‘आश्रम’ के बारे में बात करते हुए अभिनेता मोशिन खान ने बताया कि ‘मैंने अयोध्या 2017 से इस शो पर काम करना शुरू किया था और मैं कहूंगा कि 2020 ने मेरे लिए कुछ अच्छा किया।’
मोहसिन खान ने आगे कहा – ‘मैंने पहले ही भौकाल एस-2 डेढ़ किड्स गैंगस्टर में नकारात्मक भूमिका निभाई थी। मुझे हमेशा ग्रे शेड का पता लगाना पसंद है। यह पूरी तरह से नकारात्मक चरित्र नहीं है। कॉलेज के दौरान, मैंने कुछ समय के लिए थिएटर किया और तभी मुझे एहसास हुआ कि मैं एक अभिनेता बनना चाहता हूं। मैं थिएटर का हिस्सा बनने से चूक जाता हूं।’
बॉलीवुड के बारे में बात करते हुए मोहसिन खान ने कहा कि – ‘मेरे दिमाग में कुछ भी नहीं था या नहीं है। मुझे लगता है कि बॉलीवुड के सपने सिर्फ सपने होते हैं। हर अभिनेता को अपने बारे में यह जानना चाहिए कि वे कहां हैं या क्या चाहते हैं। मुझे यह अपने बारे में पता था। मुझे लगता है कि बॉलीवुड सिर्फ एक सपना है, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं बॉलीवुड के लिए फिट नहीं हूं, लेकिन टीवी में काम मिलने की संभावना अधिक है।’
ये भी पढ़ें –
OTT Release: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘फ्रेडी’ इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, यहां जानें पूरी डिटेल्स
The Immortal Ashwatthama: विक्की कौशल की फिल्म से रिप्लेस हुईं सारा अली खान! इस साउथ एक्ट्रेस के नाम की है चर्चा
Nayanthara और Vignesh Shivan को सरोगेसी मामले में मिली बड़ी राहत, तमिलनाडु सरकार ने कहीं ये बातें…