रणबीर कपूर ने आज अपना 40वां जन्मदिन मनाया है. रात को हुई पार्टी के बाद सुबह से ही रणबीर को जन्मदिन की बधाइयां मिल रही हैं. आलिया भट्ट ने भी फैन्स को रणबीर के बर्थडे पार्टी की झलक दिखाई है. साथ ही रणबीर सिंह ने भी फैन्स के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया है. आलिया की फोटो पर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने भी कमेंट किया है. साथ ही फैन्स भी रणबीर को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
आलिया ने शेयर की फोटो
आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर की फोटो शेयर की है. इस फोटो में रणबीर सफेद ड्रेस में दिख रहे हैं. आलिया ने रणबीर की फोटो हाथ में ली है. जिसमें लिखा है कि ‘चीयर्स टू 40 ईयर्स’. आलिया की इस फोटो पर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने भी प्यार भरा इमोजी कमेंट पोस्ट किया है. इसके साथ ही कई सेलिब्रिटीज समेत हजारों लोगों ने रणबीर कपूर को जन्मदिन की बधाई दी है.
रणबीर ने फैन्स के साथ काटा केक
रणबीर कपूर ने जन्मदिन के मौके पर फैन्स से भी मुलाकात की. रणबीर कपूर ने कार में बैठकर फैन्स के साथ केक काटा और सभी लोगों का धन्यवाद किया है. इस दौरान रणबीर के साथ आलिया भट्ट भी कार में बैठी नजर आईं. फैन्स ने जन्मदिन के मौके पर रणबीर कपूर से हाथ मिलाए और फोटो खिंचाकर केक काटा. बता दें कि रणबीर कपूर आज 40 साल के हो गए हैं.

अब रणबीर और आलिया जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं.
पर्टी में लगा सितारों का मेला
बता दें कि रणबीर के जन्मदिन पर उनके घर पार्टी रखी गई थी. इस पार्टी में करण जौहर, अयान मुखर्जी समेत कई सेलिब्रिटी पहुंचे थे. इसकी फोटो भी सामने आईं थी. बता दें कि रणबीर कपूर अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र की सफलता के बाद जश्न में डूबे हैं. हाल ही में रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के साथ शादी की है. अब रणबीर और आलिया जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. पेरेंट्स बनने को लेकर दोनों काफी उत्साहित हैं. आलिया ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aalia bhatt, Bollywood news, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : September 28, 2022, 18:45 IST