बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता के इस ख़ास दिन पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने बड़े ही प्यारे अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी हैं। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रणबीर की एक तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी 40 बेबी’। तस्वीर में अभिनेता सफ़ेद रंग की शर्ट पहने नजर आ रहे हैं और उनके पीछे दिवार पर चियर्स टू 40 इयर्स लिखा हुआ है। बता दें ये तस्वीर अभिनेता की बर्थडे पार्टी की है, जो बीती रात हुई थीं।
इसे भी पढ़ें: Koffee With Karan का आखिरी एपिसोड होगा धमाकेदार, अपने ही शो में मेहमान बनकर खुद की पोल खोलेंगे करण
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंधे थे और जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को पांच साल तक डेट किया। रणबीर-आलिया की जोड़ी बॉलीवुड की हिट और मशहूर जोड़ियों में शुमार हैं। दोनों के दुनियाभर में लाखों चाहनेवाले हैं।
View this post on Instagram