CM Kejriwal On One Nation One Election: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वन नेशन- वन इलेक्शन पर सवाल उठाए हैं। केजरीवाल ने मोदी सरकार से पूछते हुए लिखा कि आम आदमी को वन नेशन वन इलेक्शन से क्या मिलेगा?

हाइलाइट्स
- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उठाए एक देश- एक चुनाव पर सवाल
- कहा- आम आदमी को वन नेशन वन इलेक्शन से क्या मिलेगा?
- विपक्ष पहले से कर रहा वन नेशन-वन इलेक्शन का विरोध
ट्वीट कर केजरीवाल ने उठाए सवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा कि देश के लिए क्या ज़रूरी है? वन नेशन वन इलेक्शन या वन नेशन वन एजुकेशन (अमीर हो या गरीब, सबको एक जैसी अच्छी शिक्षा) वन नेशन वन इलाज (अमीर हो या गरीब, सबको एक जैसा अच्छा इलाज) आम आदमी को वन नेशन वन इलेक्शन से क्या मिलेगा? केजरीवाल सहित पूरा विपक्ष इसे तानाशाही रवैया करार दे रही है। विपक्ष का कहना है कि सरकार मनमाने ढंग से काम कर रही है।
केंद्र की बनाई कमेटी में कौन-कौन
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर मोदी सरकार ने एक कमेटी बनाई है। उसमें कुल 8 सदस्यों को शामिल किया गया है। इस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे। वहीं इसमें 7 और लोगों को इसका सदस्य बनाया गया है। इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, 15वें फाइनेंस कमीशन के पूर्व चेयरमैन एनके सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष कश्यप, सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे और पूर्व विजिलेंस ऑफिसर संजय कोठारी शामिल हैं। हालांकि अधीर रंजन चौधरी ने कमेटी का सदस्य बनने से इनकार कर दिया है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें