3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आमिर खान की मां जीनत को उनके पंचगनी वाले घर में अचानक दिल का दौरा पड़ गया। जब उनको अटैक पड़ा तो आमिर भी उनके साथ वही मौजूद थे। आमिर ने अपनी मां को तुरंत मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराया और तभी से वो अपनी मां के साथ ही हॉस्पिटल में रह रहे हैं। आमिर के फैमिली के अन्य मेंबर्स का भी हॉस्पिटल में आना जाना लगा हुआ है।
मामले की गंभीरता को समझते हुए अटकलबाजी से बचें- खान फैमिली
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सोर्सेस का कहना है कि आमिर की मां के हेल्थ में अब धीरे धीरे सुधार हो रहा है। आमिर और उनके फैमिली मेंबर्स का कहना है कि वो नहीं चाहते हैं कि मीडिया में ये खबर ज्यादा सर्कुलेट हो। फैमिली का कहना है इस गंभीर समय में वो नहीं चाहते कि जीनत के हेल्थ को लेकर कोई भी अफवाह फैलाई जाए। फैमिली का मानना है कि मीडिया को इस मामले की गंभीरता को देखते हुए ज्यादा अटकलबाजी नहीं लगानी चाहिए।

रिश्तों का सम्मान करते हैं आमिर
आमिर ने हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर चैट शो कॉफी विद करण में ये कहा था कि वो अपने काम की व्यस्तता की वजह से अपनी फैमिली को ज्यादा टाइम नहीं दे पाते हैं और इस बात का उन्हें अपनी लाइफ में सबसे ज्यादा अफसोस रहता है। आमिर ने कहा था कि वो चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा टाइम अपनी मां और बच्चों को दे सकें क्योंकि उनके लिए जीवन में रिश्तों का महत्व काफी अहम है।आमिर इस शो में अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा का प्रमोशन करने शामिल हुए थे। बता दें कि इस फिल्म से आमिर को काफी सारी उम्मीदें थी लेकिन ऑडियंस को ये फिल्म ज्यादा पसंद नहीं आई और बुरी तरह फ्लॉप हो गई।