आपके पति हो रहे हैं आपसे दूर और ऑफिस में डोरे डाल रही है कोई महिला, तो इस तरह करें डील


इस बात में कोई दोराय नहीं है कि पति-पत्नी के रिश्ते में भरोसा बेहद जरूर माना जाता है। लेकिन इसके साथ पार्टनर्स को कुछ चीजों पर हमेशा सतर्क भी रहने की जरूरत होती है। खासतौर से महिलाओं को, जो बहुत हीी इमोशनल होती हैं। वह अपने पति को लेकर कुछ ज्यादा ही विश्वास करती हैं, भले ही उनका पार्टनर उनका उनके साथ अजीब बिहेव क्यों न करने लगे। अगर आपके पति के साथ ऑफिस में कोई महिला बेहद क्लोज है या फ्लर्ट करती है और आप इस बारे में जानती हैं, तो इसे लेकर थोड़ा सीरियस हो जाएं। कई बार आपको खुद पति इस बात की जानकारी नहीं देते बल्कि किसी फ्रेंड द्वारा ये बात पता लगती है, तो इस पर सतर्क होने की जरूरत है।

पति से आराम से बातचीत करें

पति से आराम से बातचीत करें

आपके पति अगर आपसे दूरी बना रहे हैं या आपको टाइम नहीं देते हैं, तो उनसे इस बारे में बात करें। अपने पति पर शक करने के बजाय खुलकर उनसे इस बारे में पूछें। आपको भले ही किसी के द्वारा पता चला हो लेकिन अगर आपके हस्बैंड का कलीग के फ्लर्ट से कोई लेना देना नहीं है, तो वह आपसे बात करने में कोई झिझक नहीं दिखाएंगे बल्कि आपसे इसके लिए माफी भी मांग सकते हैं ताकि आपको बुरा न लगे। एक बार बातचीत करने से सबकुछ साफ हो जाएगा कि आपके पति कितना सच और झूठ बोल रहे हैं।

समय बिताने की करें कोशिश

समय बिताने की करें कोशिश

शादीशुदा जीवन में कई बार ढेरों जिम्मेदारियों और काम के बीच आप अपने लिए टाइम नहीं निकाल पाते हैं और ऐसे में पति-पत्नी का रिश्ता कमजोर हो जाता है। भले ही आपके पति टाइम न होने का बहाना बनाएं लेकिन आप उनसे क्वालिटी टाइम के लिए समय की मांग करें। आपसे दूरी उन्हें ऑफिस कलीग के करीब कर सकती है। आप उन्हें इस बात का एहसास कराएं कि आप उनसे बहुत प्यारी करती हैं और आपका रिश्ता बोरिंग नहीं हुआ है। प्यारभरे रिलेशनशिप में किसी तीसरे के आने की गुंजाइश नहीं रहती।

पत्नी नहीं फ्रेंड बने

पत्नी नहीं फ्रेंड बने

आपको यह समझना होगा कि कपल्स के बीच दोस्ती का रिश्ता जरूर होना चाहिए, ताकि आपके पति आपको हर बात बताने में कम्फर्टेबल महसूस कर सकें। हो सकता है कि आपके पति भी उस महिला के बारे में आपको बताना चाहते हैं, लेकिन कम्यूनिकेशन गैप के कारण न बता सके हों। जब आपका रिश्ता स्ट्रॉन्ग होगा तो महिला कलीग खुद ही उनके साथ फ्लर्ट करने में हिचक महसूस करेगी।

पति-पत्नी के रिश्ते में रखें भरोसा

पति-पत्नी के रिश्ते में रखें भरोसा

ये आप भी जानते हैं कि भरोसा और विश्वास हर रिश्ते की नींव होता है। अपने पति के इग्नोर करने पर न ही इसे हल्के में लें और न ही तुरंत उनपर शक करने लगें। इसके बजाय उनसे बात करने के बारे में सोचें। बातचीत के दौरान अगर वह टालमटोल करते हैं, तब इसे सीरियसली लेते हुए इसमें घरवालों को भी शामिल करें। हालांकि आपने पति को इस बात का एहसास कराएं कि आपने उनपर हमेशा कितना भरोसा किया है। आप उनकी पत्नी हैं और आपका उनपर पूरा अधिकार है। आपका उनपर इतना विश्वास देखकर वह उस महिला से खुद ही दूरी बना लेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *