- Hindi News
- Business
- Gold Reached Close To 59 Thousand And Silver 74 Thousand, See The Price Of Gold According To Carat
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

आज यानी गुरुवार (24 अगस्त) को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, आज सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 267 रुपए चढ़कर 58,787 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 53,849 रुपए हो गई है।

74 हजार के करीब पहुंची चांदी
IBJA की वेबसाइट के अनुसार आज चांदी की कीमत में बड़ी बढ़त देखने को मिली है। ये 1,130 रुपए महंगी होकर 73,809 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले बुधवार को ये 72,679 रुपए पर थी।
इस महीने अब तक सोने-चांदी में गिरावट
इस महीने अब तक सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है। इस महीने की शुरुआत यानी 1 अगस्त को सोना 59,583 प्रति 10 ग्राम पर था जो अब 58,787 रुपए पर आ गया है। यानी इसकी कीमत 796 रुपए प्रति 10 ग्राम कम हुई है। वहीं चांदी भी 74,428 रुपए प्रति किलोग्राम से 73,809 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है।
65 हजार तक जा सकता है सोना
केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार कुछ महीने हल्की राहत के बाद एक बार फिर महंगाई बढ़ने लगी है। इसे कम करने के लिए अमेरिका और यूरोप में ब्याज दरें बढ़ाने का सिलसिला जारी है। इस बीच शेयर बाजार तेजी के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के बाद मुनाफा वसूली के दबाव में है। इससे सोने में निवेश की जमीन तैयार हो रही है। दो साल में यह 27% से ज्यादा रिटर्न दे सकता है।
वायदे में सोना अभी 60,000 रुपए और सर्राफा बाजार में 59,500 रुपए से नीचे है। इस साल यह 65,000 और जून 2025 तक 75,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। अभी निवेश करने पर दो साल में सोना 27% रिटर्न दे सकता है।