नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने जून 2022 में स्कॉर्पियो एन नाम से न्यू जेन मॉडल लॉन्च किया. इस कार को ग्राहकों का खूब प्यार मिला. घरेलू एसयूवी निर्माता के हालिया लॉन्च जैसे कि सेकेंड-जेनरेशन थार, ऑल-न्यू एक्सयूवी700 और स्कॉर्पियो एन भी बायर्स के बीच काफी पॉपुलर रही हैं और हाई डिमांड और सप्लाई चेन में प्रॉब्लम के चलते, उनका वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा रहा है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) एक बड़ी रेंज में उपलब्ध है और इसकी कीमत 12.74 लाख और रु. 24.05 लाख रुपये के बीच है. इसे Z2, Z4, Z6, Z8 और Z8 L वैरिएंट में रिटेल किया गया है और इसे 6 या 7 सीटर के रूप में रखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें : जब कोई ठोक दे आपकी कार या बाइक, इस तरह निकलवा सकते हैं डैमेज का खर्चा
इन वेरियंट्स का वेटिंग पीरियड सबसे कम
ऑर्डर को आगे बढ़ाते हुए, Z8 पेट्रोल और डीजल वेरिएंट का वेटिंग पीरियड समान है, जबकि Z8 लक्ज़री वेरिएंट के ऑटोमेटिक वर्जन में पेट्रोल और डीजल दोनों के लिए 20 से 25 सप्ताह की सबसे कम वेटिंग है. रेंज-टॉपिंग Z8 L मैनुअल के मालिक होने के इच्छुक ग्राहकों को 70 से 75 सप्ताह तक इंतजार करना होगा.
लैडर फ्रेम
एसयूवी एक नए लैडर फ्रेम पर आधारित है और इसे एक विकासवादी बाहरी और पूरी तरह से फिर से डिज़ाइन किया गया इंटीरियर मिलता है. यह XUV700 और थार में पाए जाने वाले 2.0-लीटर 4-सिलेंडर mHawk पेट्रोल और 2.2-लीटर चार-सिलेंडर mHawk डीजल इंजन से पावर प्राप्त करता है. दोनों को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट के साथ जोड़ा गया है.
यह भी पढ़ें : होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक का लॉन्च कन्फर्म, खरीदने से पहले जान लें रेंज और टॉप स्पीड
स्कॉर्पियो एन को मानक के रूप में आरडब्ल्यूडी कॉन्फ़िगरेशन के साथ बेचा जाता है और हाई-स्पेक ट्रिम्स 4डब्ल्यूडी सिस्टम के साथ उपलब्ध हैं. इसमें एक स्वतंत्र फ्रंट सस्पेंशन, मैकेनिकल लॉकिंग रियर डिफरेंस, ESP-आधारित ब्रेक लॉकिंग फ्रंट डिफरेंस, फाइव-लिंक रियर सस्पेंशन, लो रेंज मोड के साथ 4Xplor 4WD सिस्टम के लिए चार टेरेन मोड्स आदि हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auto News, Car Bike News, Mahindra and mahindra
FIRST PUBLISHED : January 29, 2023, 19:52 IST