आईआरसीटीसी के इशू को पहले दिन मिलीं 3,800 करोड़ रुपये की बोलियां


आईआरसीटीसी के इशू को पहले दिन मिलीं 3,800 करोड़ रुपये की बोलियां

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली :

आईआरसीटीसी में सरकार की पांच प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने के लिए गुरुवार को शुरू हुई बिक्री पेशकश (OFS) को निर्गम के पहले दिन पूर्ण अभिदान मिला. पहले दिन संस्थागत निवेशकों ने 3,800 करोड़ रुपये की बोलियां लगाईं. इस दो दिन की पेशकश के तहत भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) में सरकार की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी या चार करोड़ शेयरों की बिक्री के लिए 680 रुपये प्रति शेयर का न्यूनतम मूल्य रखा गया है.

यह भी पढ़ें

ओएफएस का मूल आकार दो करोड़ शेयर या 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. इसे आगे पांच प्रतिशत हिस्सेदारी या चार करोड़ शेयर तक बढ़ाया जा सकता है.

यह पेशकश गुरुवार को संस्थागत निवेशकों के लिए शुरू हुई. खुदरा निवेशकों के लिए ओएफएस शुक्रवार को खुलेगा जिनके लिए निर्गम का 10 प्रतिशत आरक्षित रखा गया है.

गुरुवार को 5.55 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां मिलीं जो संस्थागत निवेशकों के लिए रखे गए 1.80 करोड़ शेयरों का 3.08 गुना है. मूल दाम के आधार पर गणना करने पर ये बोलियां 3,800 करोड़ रुपये की होंगी.

न्यूनतम कीमत बुधवार को बीएसई पर आईआरसीटीसी के बंद भाव के मुकाबले सात प्रतिशत कम है. आईआरसीटीसी में सरकार की हिस्सेदारी 67.40 प्रतिशत है.

Featured Video Of The Day

भारत ने अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक किया परीक्षण



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *