अहमदाबाद में शाह गैंग का खौफ, 2 लोगों पर सरेआम किया हमला


अहमदाबाद. गुजराज के बड़े और महत्‍वपूर्ण व्‍यावसायिक शहरों में से एक अहमदाबाद में अपराधियों का गैंग फिर से दहशत फैलाने की कोशि करने लगे हैं. ताजा मामला शहर के शाहआलम इलाके का है, जहां शाह गैंग के गुर्गों ने दो लोगों पर अचानक से हमला कर दिया. इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हमले में बुरी तरह से घायल हुए दोनों लोगों को नजदीक के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि शाह गैंग के बदमाशों ने निजी दुश्‍मनी में हमले को अंजाम दिया है. स्‍थानीय पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.

हाल के दिनों में अहमदाबाद में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं. कुछ दिनों पहले ही अहमदाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) की कथित तौर पर मदद करने के आरोप में एक शख्‍स को गिरफ्तार किया था. पुलिस को पुराने अहमदाबाद शहर में रहने वाले एक शख्स के बारे में इनपुट मिला था. वह भारतीय कंपनियों के मोबाइल सिम कार्ड खरीदकर पाकिस्तान में आईएसआई एजेंटों को भेजता था. बताया गया था कि वह कुरियर के जरिए सिम कार्ड भेजता था.

अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पाकिस्‍तान के लिए जासूसी का काम करने वाले आरोपी की पहचान अब्‍दुल वहाब पठान के तौर पर की थी. बताया जाता है कि पठान वर्ष 2019 से ही पाकिस्‍तान के लिए जासूसी का काम कर रहा था. उसे बाद से मोबाइल फोन के 10 सिम कार्ड भी बरामद किए गए थे. अब पुलिस यह जानने में जुटी है कि वहाब अकेली ही यह काम करता था या फिर किसी नेटवर्क के तहत ऐसी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था.

Tags: Ahmedabad News, Crime News, National News



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *