अमेरिका में कब्र खोदने वाला शख्स बना करोड़पति: लॉटरी में जीता 2 करोड़ रुपए, रेसर की कार के नंबर पर लगाया था तुक्का


लिंकोलंटन5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका में एक कब्र खोदने वाले शख्स ने 2 करोड़ रुपए की लॉटरी जीती है। नॉर्थ कैरोलिना के लिंकोलंटन में रहने वाले 63 साल के लूथर डाउडी पहली बार लॉटरी खेलकर ही करोड़पति बन गए हैं। लूथर बताते हैं कि मैंने नंबरों का एक तुक्का लगाया था, जो सही साबित हो गया।

डेल अर्नहार्डट् के कार नंबर पर लगाया था तुक्का
लूथर ने कहा कि वो फेमस अमेरिकी प्रोफेशनल ड्राइवर डेल अर्नहार्डट् (Dale Earnhardt) के फैन हैं। डेल की रेसिंग कार का नंबर 3 था, इसी वजह से उन्होंने 3 नंबरों पर दांव लगाया। जब अगले दिन उन्हें पता चला कि वे 2 करोड़ रुपए जीत गए हैं, तो उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था। वो कहते हैं कि मैंने डेल की कार के नंबर को दिमाग में रखकर तुक्का लगाया था, लेकिन उम्मीद नहीं थी कि इतनी बड़ी रकम जीत जाउंगा।

अब रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे डाउडी
डाउडी पहली बार क्रैश 5 ड्राइंग में किस्मत आजमा रहे थे। उन्‍होंने क्विवक पिक के तौर पर तीन नंबर चुने, क्विक पिक में कम्प्‍यूटर लॉटरी खेलने वाले शख्‍स के लिए ऑटोमैटिक नंबर चुनता है। डाउडी ने बताया कि लॉटरी से जीती रकम से वह अपना लोन चुकाएंगे। साथ ही उनका एक पड़ोसी आर्थिक संकट से जूझ रहा है, उसकी मदद भी करेंगे। लॉटरी जीतने के बाद वे इसी साल के अंत तक रिटायरमेंट लेने की भी सोच रहे हैं।
पहले ये लोग जीत चुके हैं करोड़ों की लॉटरी
इससे पहले नॉर्थ कैरोलिना के मारसिया फिने ने फूड स्‍टोर से 2 हजार रुपए का लॉटरी टिकट खरीदा था, जिस पर उन्हें 57 लाख रुपए की लॉटरी लगी। मिशीगन के प्रीस्‍टन माकी ने डेढ़ करोड़ रुपए की लॉटरी जीती थी। वहीं, नॉर्थ कैरोलिना की कैथरीन रॉबिंसन 800 रुपए में लॉटरी का टिकट खरीदा था, जिस पर उन्होंने एक करोड़ रुपए जीत लिए। 55 साल का अमेरिका नागरिक स्‍कॉट स्‍नाइडर ने 3 करोड़ रुपये की जैकपॉट राशि के विजेता बना था।

अमेरिका में लॉटरी जीतने से जुड़ा अन्य खबरें यहां पढ़ें…
अमेरिका में रिटायर्ड अधिकारी ने सपने में दिखे नंबर का लॉटरी टिकट खरीदा, जीते 1.97 करोड़ रुपए

फुकरे फिल्म तो आप सभी ने देखी होगी, उसमें एक्टर वरुण शर्मा ने चूचा नाम के शख्स का किरदार निभाया था। जो रात में सपना देखता था, फिर दोस्तों के साथ मिलकर एक नंबर तैयार कर लॉटरी जीतता था। ये तो हुई फिल्म की बात, लेकिन अब अमेरिका के वर्जीनिया से एक रियल लाइफ चूचा की खबर सामने आई है। दरअसल, यहां कोलमैन नाम के शख्स ने सपने में दिखे नंबर से लॉटरी टिकट खरीदा था। हैरानी की बात तो यह है कि कोलमैन का यह तुक्का सही बैठ गया और वे 1.97 करोड़ रुपए के मालिक बन गए। पढ़े पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *