नई दिल्ली: माइक्रोस्कोप (Microscope) का इस्तेमाल छोटी चीजों को बड़े रूप में देखने के लिए किया जाता है. इसकी लेंस किसी भी चीज को मैग्नीफाई (Magnify) कर देती है. आमतौर पर बाजार में बहुत सारे माइक्रोस्कोप उपलब्ध है, जिसकी कीमत की शुरुआत लगभग 10 हजार रुपये है. इसे आम आदमी आसानी से नहीं खरीद सकते हैं. अगर आप एक विज्ञान (Science) के छात्र हैं और किसी विषय पर शोध (Research) कर रहे हैं तो आपको ज्यादा चिंता की जरूरत नहीं है.
अब आप कुछ ही रुपये खर्च कर घर बैठे बैठे ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) से एक माइक्रोस्कोप मंगवा सकते हैं. स्मार्टफोन में लगा कर इसका इस्तेमाल फोटोग्राफी (Photography) के लिए भी कर सकते हैं.
मात्र इतने रुपए में अमेजन से खरीदें माइक्रोस्कोप
दुनिया की सबसे सस्ती माइक्रोस्कोप (Simple Days Foldscope DIY Paper Microscope) को ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट अमेज़न से खरीदा जा सकता हैं. इसकी कीमत 319 रुपये है. ऑफलाइन भी ये स्टेशनरी की दुकान पर उपलब्ध है लेकिन इसके लिए आपको ज़्यादा पैसे खर्च करने होंगे. इसे खरीदने के बाद वीडियो देखकर या फिर यूजर मैनुअल की मदद से असेंबल कर सकते हैं. असेंबल किए बिना इसका इस्तेमाल करना असंभव है. इस माइक्रोस्कोप को भारतीय साइंटिस्ट डॉक्टर मनु प्रकाश ने बनाया है. उन्होंने इसे जुगाड़ माइक्रोस्कोप नाम दिया है.
स्मार्टफोन से ऐसे करें कनेक्ट
1. इस माइक्रोस्कोप को खरीदने के बाद यूजर मैन्युअल की मदद से असेंबल कर ले.
2. स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के लिए आपको कोई अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है.
3. कैमरा लेंस के पीछे इसे लगाकर किसी भी चीज को मैग्नीफाई कर सकते हैं.
4. किसी भी वस्तु को मैग्नीफाई करने के लिए स्मार्टफोन में मौजूद कैमरा ऐप की मदद लें.
5. मच्छर मक्खी या फिर प्याज के पिल्स को जूम करके देख सकते हैं.
6. माइक्रो फोटोग्राफी के शौकीन लोग तस्वीरें क्लिक करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Apple लेकर आ रही है हार्डवेयर सब्सक्रिप्शन सर्विस, मंथली फीस देकर खरीद सकेंगे आईफोन
क्या है इस माइक्रोस्कोप की खासियत
इस माइक्रोस्कोप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें 140X मैग्निफाइंग लेंस है. जबकि किसी प्रीमियम स्मार्टफोन में 20x जूम लेंस ही देखने को मिलते हैं. यह पूरी तरह से वाटर प्रूफ है. इसे कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं. लाइट सोर्स की मदद से दीवार पर भी किसी वस्तु को मैग्नीफाई करके देख सकते हैं. फोटोग्राफी करने के लिए किसी भी कैमरे या स्मार्टफोन में इसे लगाकर माइक्रो फोटोग्राफी कर सकते हैं.