अब UK के बैंकनोटों पर किंग चार्ल्स की होगी तस्वीर, बैंक ऑफ इंग्लैंड ने किया ‘अनावरण’


केंद्रीय बैंक ने कहा, “हमारे चार पोलीमर बैंकनोटों (5, 10, 20 और 50 पाउंड) के मौजूदा डिज़ाइन पर ही किंग की तस्वीर नज़र आएगी, और मौजूदा डिज़ाइन में कोई और बदलाव नहीं किया जाएगा…” बैंक द्वारा माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर किए किए पोस्ट में कहा गया, “किंग की तस्वीर बैंकनोटों के सामने की तरफ दिखाई देगी, और इसके अलावा सी-थ्रू सिक्योरिटी विन्डो में भी उनकी एक छोटी तस्वीर नज़र आएगी…”

सितंबर माह में महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के देहावसान के बाद उनके बड़े पुत्र 74-वर्षीय चार्ल्स राजा बने थे.

रॉयल मिन्ट पहले ही घोषणा कर चुकी है कि उनकी छवि वाले सिक्के इसी माह प्रचलन में आ चुके हैं.

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने समाचार एजेंसी AFP को बताया कि नए बैंकनोटों पर चार्ल्स का एक एन्ग्रेव्ड पोर्ट्रेट रहेगा, जो उस तस्वीर से बना है, जिसका मालिकाना हक शाही परिवार के पास ही है, और उसे वर्ष 2013 में उपलब्ध करवाया गया था.

यह भी बताया गया है कि नए बैंकनोटों के डिज़ाइन को ‘हालिया महीनों में ही अंतिम रूप दिया गया’, और उसे किंग चार्ल्स तृतीय की मंज़ूरी भी मिल चुकी है, तथा उनकी छपाई वर्ष 2023 की पहली छमाही में ही शुरू हो जाएगी.

महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की तस्वीर वाले मौजूदा पोलीमर बैंकनोट – जो UK में वर्ष 2016 से ही धीरे-धीरे काग़ज़ी मुद्रा का स्थान लेते जा रहे हैं – भी कानूनी मुद्रा रहेंगे, और इस्तेमाल किए जाते रहेंगे.

केंद्रीयबैंक के मुताबिक, नए नोटों की छपाई सिर्फ फटे-पुराने नोटों को बदलने के लिए, और मांग में किसी बढ़ोतरी की स्थिति में ही की जाएगी, तथा इस कदम से इस बदलाव का पर्यावरणीय और वित्तीय असर कम से कम होगा. इसका अर्थ यह हुआ कि वर्ष 2024 के मध्य से महारानी और राजा की तस्वीर वाले सभी बैंकनोट एक साथ प्रचलन में होंगे.

बैंक के गवर्नर एंड्रू बेली ने एक बयान में कहा, “मुझे गर्व है कि बैंक हमारे नए बैंकनोटों का डिज़ाइन जारी कर रहा है, जिन पर किंग चार्ल्स तृतीय की तस्वीर होगी…” उन्होंने यह भी कहा, “यह बेहद अहम क्षण है, क्योंकि किंग चार्ल्स तृतीय सिर्फ दूसरे शासक हैं, जिनकी तस्वीर हमारे बैंकनोटों पर होगी…”

Featured Video Of The Day

5 की बात : महिलाओं पर विवादित बयान क्‍यों, बेशर्म बयानों पर कौन लगाएगा लगाम?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *