अब पालघर में हुई कंझावला जैसी घटना, कार के बोनट पर पुलिसकर्मी को डेढ़ KM घसीटा, चालक गिरफ्तार


पालघर: महाराष्ट्र में पालघर जिले के वसई में ट्रैफिक सिग्नल पार करने से रोके जाने के दौरान कार के बोनट पर एक यातायात पुलिस कांस्टेबल को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटे जाने का मामला सामने आया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. 

मानिकपुर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक संपतराव पाटिल ने कहा कि कार चालक की उम्र 19 साल है और उसके पास वैध लाइसेंस भी नहीं है. उन्होंने बताया कि घटना रविवार की है और चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पाटिल ने बताया कि वसई के व्यस्त चौराहे पर कांस्टेबल जब ड्यूटी पर था तभी उसने ट्रैफिक सिग्नल पार करने पर उत्तर प्रदेश में पंजीकृत एक कार को रुकने का इशारा किया.

ये भी पढ़ें- दिल्‍ली के बाद पंजाब में भी राज्‍यपाल और सीएम के बीच ठनी, भगवंत मान बोले- मैं 3 करोड़ पंजाबियों को जवाबदेह

उन्होंने कहा कि कांस्टेबल जब पूछताछ कर रहा था तो चालक ने गाड़ी चला दी और पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटते हुए ले गया. अधिकारी ने बताया कि इसी हालत में चालक करीब डेढ़ किलोमीटर तक गाड़ी चलाता रहा जिससे पुलिसकर्मी घायल हो गया. पाटिल ने कहा कि यातायात जाम की वजह से कार रुकी और राहगीरों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Tags: Car accident, Maharashtra Police, Palghar news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *