
[ad_1]
Anant Ambani Radhika Merchant Engagement: मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की सगाई राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से हो गई है. राधिका मर्चेंट बिजनेसमैन वीरेंन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं. इस जोड़ी के रोके की रस्म राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा शहर में श्रीनाथजी मंदिर में हुई. ये मंदिर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार के लिए खास महत्व रखता है. ये मंदिर अंबानी परिवार के देवता श्रीनाथजी को समर्पित है. राजस्थान में सगाई की रस्म के बाद गुरूवार को मुंबई में अंबानी परिवार के निवास एंटालिया में सगाई की पार्टी रखी गई. इस मौके पर शाहरुख खान और सलमान खान से लेकर आलिया भट्ट और रणवीर सिंह तक, कई सितारे पहुंचे.
इस पार्टी में रणबीर कपूर अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ पहुंचे. रणबीर कपूर जहां ब्लैक कुर्ते में नजर आए, वहीं आलिया ग्रीन कलर के ड्रेस में दिखीं.

पार्टी में कुछ ऐसे नजर आए रणबीर कपूर. (Viral Bhayani)
इन दोनों के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के निर्देशक और आलिया-रणबीर के अच्छे दोस्त अयान मुखर्जी भी नजर आए.

‘ब्रह्मास्त्र’ के निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ आलिया. (Viral Bhayani)
वहीं सलमान खान ने ब्लू शर्ट में स्टाइलिश एंट्री ली. फिल्मों के बाहर सलमान अक्सर ब्लू और ब्लैक रंग के कपड़ों में ही नजर आते हैं. सलमान के अलावा शाहरुख खान भी इस पार्टी में पहुंचे पर उनकी सिर्फ कार की ही फोटो मीडिया के कैमरों में कैद हो सकी.

सलमान खान की स्वैग वाली एंट्री. (Viral Bhayani)
वहीं एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर पिंक कलर की ब्यूटीफुल साड़ी में नजर आईं.

कैसी लगी आपको जाह्नवी कपूर की पिंक साड़ी.
कौन हैं अंबानी परिवार की होने वाली बहु राधिका मर्चेंट
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कर चुकीं राधिका एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में निदेशक के रूप में काम करती हैं. राधिका मूल रूप से गुजरात के कच्छ से हैं लेकिन वह पिछले काफी समय से मुंबई में ही रह रही हैं. उन्होंने मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल और जुहू स्थित इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से अपनी पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से एक इंटरनेशनल लेवल का डिप्लोमा हासिल किया.

मुंबई एयरपोर्ट पर यूं हुआ राधिका और अनंत का स्वागत. (Viral Bhayani)
राधिका ने न्यूयॉर्क यूनीवर्सिटी से पॉलीटिक्स और इकॉनोमिक्स में डिग्री ली है. इसी डिग्री के बाद राधिका लग्जरी होम डेवलपर इस्प्रवा ग्रुप में शामिल हो गईं. राधिका एनकोर हेल्थकेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anant Ambani, Mukesh ambani, Nita Ambani, Radhika Merchent
FIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 15:14 IST
[ad_2]
Source link