
नई दिल्ली:
फ्रांस की टोटल एनर्जीज (Total Energies) एसई अदाणी समूह (Adani Group) के साथ नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए एक नए संयुक्त उद्यम में 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. भारतीय समूह ने बुधवार को शेयर बाजारों को ये जानकारी दी.
यह भी पढ़ें
वहीं अदाणी समूह की नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लि. (AGEL) ने कहा, “टोटल सीधे खुद या अपनी सहयोगी इकाइयों के जरिए एजीईएल के साथ 50:50 अनुपात वाली संयुक्त उद्यम कंपनी के गठन के लिए 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी.”
भारत के लक्ष्यों को पूरा करने में मदद कर रहा है एजीईएल
अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL), अदाणी पोर्टफोलियो का नवीकरणीय ऊर्जा मंच है. कंपनी के पास 20.4 गीगावॉट की लॉक-इन वृद्धि के साथ, ये दुनिया के सबसे बड़े नवीकरणीय पोर्टफोलियो में से एक है. कंपनी यूटिलिटी-स्केल ग्रिड से जुड़े सौर और पवन फार्म परियोजनाओं का विकास, निर्माण, स्वामित्व, संचालन और रखरखाव करती है. एजीईएल बिजली उत्पादन के डीकार्बोनाइजेशन पर केंद्रित है और भारत को उसके स्थिरता लक्ष्यों को पूरा करने में मदद कर रहा है.