
अदाणी समूह के स्टॉक्स में तेजी.
नई दिल्ली:
अदाणी समूह की कई कंपनियों के शेयर आज तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. कंपनियों के शेयर हरे में कारोबार कर रहे जो यह दर्शा रहा है कि समूह मजबूती के साथ आगे बढ़ रह रहा है. निवेशकों का भरोसा अदाणी समूह पर कायम है. आज सुबह शेयर बाजार का मूड कुछ सपाट ही था, लेकिन सुबह 11.30 बजे बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में 229 अंकों की बढ़त बनी हुई है और यह 65060 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 84 अंक की तेजी के साथ 19338 पर कारोबार कर रहा था.
यह भी पढ़ें
इसी समय में अदाणी समूह के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही थी. इस समय अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेस में 0.41 प्रतिशत की तेजी रही और यह 9.75 की बढ़त के साथ 2429 पर कारोबार कर रहा था. अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में भी तेजी बढ़त देखने को मिली. यह शेयर 792.50 पर कारोबार कर रहा था. अदाणी ट्रांसमिशन के शेयर में 0.22 प्रतिशत की तेजी रही और यह 2.50 अंक ऊपर 814.40 पर कारोबार कर रहा था. अंबुजा सीमेंट में भी तेजी देखने को मिल रही है यह शेयर भी 0.80 की तेजी के साथ 420.25 पर कारोबार कर रहा था. अदाणी समूह की मीडिया कंपनी एनडीटीवी के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. यह शेयर भी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 214.70 पर कारोबार कर रहा था.

अदाणी समूह के शेयरों में तेजी.
समूह की कुछ कंपनियों अभी लाल निशान में कारोबार कर रही हैं.
गौरतलब है कि अप्रैल-जून तिमाही में 7.8 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि रहने से निवेशकों की भावनाओं को बल मिला है. यह पिछली चार तिमाहियों में सबसे ऊंची वृद्धि दर है. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 142.02 अंक चढ़कर 64,973.43 पर पहुंच गया था. एनएसई निफ्टी 57.60 अंक बढ़कर 19,311.40 पर रहा था.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) द्वारा शेयर बायबैक के ऑफर के बाद शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर
बता दें कि आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) द्वारा शेयर बायबैक के ऑफर प्राइस को बढ़ाने के बाद कंपनी के शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. कंपनी ने बायबैक ऑफर प्राइस को 816 रुपये से बढ़ाकर 1,080 रुपये कर दिया है. NSE को दी एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, बायबैक की अधिकतम राशि 374.8 करोड़ रुपये हो गई है.
कंपनी इस बायबैक के जरिए 34.7 लाख इक्विटी शेयरों की खरीदारी करेगी, जो कुल इक्विटी का 2.56% है.
फिलहाल, कंपनी का शेयर 4.8% चढ़कर 1,113.8 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में ये 5.58% उछलकर 1,122 रुपये के भाव पर पहुंच गया.
कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 6 एनालिस्ट में 3 ने कंपनी के शेयर खरीदने और 3 ने होल्ड करने की सलाह दी है.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)