उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कहा था कि अगर दिल्ली सरकार पूरे 9 साल काम करती तो कम प्रयासों की जरूरत पड़ती। सीएम केजरीवाल ने इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन पर तंज कसा है।
केजरीवाल ने सक्सेना पर कटाक्ष करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘यदि भाजपा के अधीन एमसीडी ने 15 वर्षों तक काम किया होता तो कम प्रयासों की जरूरत होती। दिल्ली को साफ करना एमसीडी का कर्तव्य है। एमसीडी संभालने के बाद से हम सभी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। एमसीडी कर्मचारियों को 13 साल बाद अब समय पर वेतन मिलना शुरू हो गया है। वे सभी प्रेरित हैं। वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमें उनके प्रयासों को कम नहीं आंकना चाहिए। ऐसे समय में जब हम सभी अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं, आइए हम आपस में आरोप-प्रत्यारोप न करें और सभी को एक टीम के रूप में काम करने दें।’
दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली जी-20 बैठक की तैयारियों को लेकर तीखी नोकझोंक हुई है।
एलजी वीके सक्सेना ने अपने एक इंटरव्यू में आरोप लगाया है कि सीएम केजरीवाल जी-20 समिट की तैयारियों पर हुई सिर्फ एक बैठक में शामिल हुए। आम आदमी पार्टी सरकार कोई अन्य मंत्री किसी भी मीटिंग में शामिल नहीं हुआ। एलजी ने इंटरव्यू में कहा कि अगर केजरीवाल सरकार ने 9 साल काम किया होता तो जी-20 की तैयारियों के लिए इतनी कोशिशें नहीं करनी पड़तीं।
जी-20 समिट की तैयारियों में दिल्ली सरकार की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर एलजी सक्सेना ने कहा, ‘पिछले दो महीने में किए गए कार्यों से यह साबित हो गया है कि यदि उन्होंने (आप ने) पूरे 9 साल काम किया होता तो अपेक्षाकृत कम प्रयासों की जरूरत होती।’